Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPassengers Struggle with Water Shortage at Local Railway Station
प्लेटफार्म एक पर लगा हैंडपंप खराब
Ghazipur News - सादात के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक के पास हैंडपंप महीनों से खराब है, जिससे यात्रियों को गर्मी में पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म दो पर भी पेयजल का उचित इंतजाम नहीं है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 11 May 2025 01:05 AM

सादात। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ओवरब्रिज के पास लगा हैंडपंप महीनों से खराब होने से यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। प्रचंड गर्मी के इस मौसम में यात्रियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भागना पड़ता है। इतना ही नहीं प्लेटफार्म दो पर भी पेयजल का समुचित इंतजाम नहीं है। पाइपलाइन की टोटी से पानी नहीं मिलता है। ऐसे में यात्रियों को हैंडपंप का ही सहारा है। क्षेत्रीय लोगों ने अनेक बार विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत भी किया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।