नगर की साफ-सफाई में नहीं बरतें लापरवाही
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। संचारी रोगों की रोकथाम और स्वच्छता अभियान की प्रगति को

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। संचारी रोगों की रोकथाम और स्वच्छता अभियान की प्रगति को लेकर शनिवार की सुबह उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह ने नगर क्षेत्र के कई वार्डों में जाकर स्वच्छता अभियान का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने सुबह छह बजे ही नगर के वार्ड एक हरिजन बस्ती, वार्ड दो अम्बेडकर नगर, वार्ड तीन मालवीय नगर, वार्ड चार अब्दुल हामिद नगर आदि क्षेत्रों में पहुंचे और वहां की जा रही स्वच्छता का औचक निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था, जल निकासी की स्थिति, कचरा निस्तारण प्रक्रिया और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की वास्तविक स्थिति का गहन अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने लगभग सभी वार्डों में सफाईकर्मी को सफाई कार्य में जुटे हुए पाया। वही कुछ जगहों पर एसडीएम को गंदगी मिली, तो उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पंचायत कर्मचारी व सफाई निरीक्षक को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एक मुहल्ले में सड़क में लगे सीवर के मेनहोल का ढक्कन क्षतिग्रस्त होकर खतरनाक बन गया था, जिसके मरम्मत के बाबत उन्होंने निर्देश दिया। एसडीएम रणविजय सिंह ने बताया कि यह निरीक्षण संचारी रोगों की रोकथाम को प्रभावी बनाने और जनस्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्वच्छता की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया है। निरीक्षण के समय नगर पंचायत के संबंधित सफाईकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।