Speeding Car Accident Claims One Life in Jamania Injures Three अनियंत्रित कार नहर में गई, महिला की मौत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSpeeding Car Accident Claims One Life in Jamania Injures Three

अनियंत्रित कार नहर में गई, महिला की मौत

Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार मोड़ के पास मंगलवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 24 April 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित कार नहर में गई, महिला की मौत

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार मोड़ के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में चली गई। इससे कार में सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि कार सवार तीन अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। नहर में पानी नहीं था।

दिलदारनगहर थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी 40 वर्षीय इमरान अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे। कार में उनके साथ 35 वर्षीय अकालिख खान, 38 वर्षीय नाजरीन बेगम और 65 वर्षीय अफसरी बेगम भी सवार थीं। जैसे ही कार नई बाजार मोड़ के समीप पहुंची अनियंत्रित होकर पुलिया के बगल से नहर में चली गई। हादसे में अफसरी बेगम और नाजरीन बेगम गंभीर रूप से घायल हो गयीं। सभी घायलों को तत्काल दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अफसरी बेगम की मौत हो गई। नाजरीन और अकालिक खान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों को इस घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार बहुअरा से प्रयागराज जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में तीन लोग घायल हैं और एक महिला की मौत हो गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।