Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsThree Liquor Smugglers Arrested at Dildarnagar Station with 27 6 Liters of Alcohol
प्लेटफार्म से तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
Ghazipur News - दिलदारनगर स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 128 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं, जिनकी कुल मात्रा 27.6 लीटर है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 7 April 2025 01:19 AM

दिलदारनगर। दिलदारनगर स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ निरीक्षक, और सीआईबी दानापुर फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिलदारनगर के प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 के पश्चिमी छोर से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तीन बैग भी टीम ने बरामद किए। इनमें 128अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कुल मात्रा 27.6 लीटर है। जिसकी अनुमानित कीमत 19,840 रुपए आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों में पूछताछ में अपना नाम राहुल कुमार बिहटा, मनेर के लव कुमार व बिहटा के वेद प्रकाश कुमार बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।