22 अप्रैल से अभ्यर्थियों का शुरू होगा मेडिकल परीक्षण
Ghazipur News - गाजीपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के लिए 60244 अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण 22 अप्रैल से शुरू होगा। पुलिस लाइन गाजीपुर में 1549 अभ्यर्थियों का...

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की ओर से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत चयनित 60244 अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण 22 अप्रैल से प्रदेश के विभिन्न पुलिस लाइनों में किया जाएगा। एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि सूची के अनुसार कुल 1549 अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण पुलिस लाइन गाजीपुर में 22 अप्रैल को किया जाएगा। यह परीक्षण तीन मई तक चलेगा। अभ्यर्थियों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए नियत तिथि को पुलिस लाइन गाजीपुर में बुलाया जाएगा। इसके लिए पत्र भेजा जा रहा है। साथ ही उनके दिए गए ई-मेल और मोबाइल फोन पर भी सूचित किया जा रहा है। यदि किसी अभ्यर्थी को बुलावा पत्र प्राप्त नहीं होता है तो वह 21 अप्रैल को मोबाइल नंबर 7838131523, 9555923960 पर संपर्क कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।