दस लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दस लीटर शराब के साथ

गाजीपुर, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दस लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। उपनिरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सकरा नारा तीर मोड के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां एक युवक पैदल आते हुए दिखायी दिया। जब पुलिसकर्मियों ने रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। हालांकि पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जिसके बाद से तलाशी लेने पर दस लीटर शराब बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम महेन्द्र बिंद पुत्र सुरजू बिंद निवासी जमालपुर (भटौली) थाना कोतवाली बताया। उसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।