Gangster Act Action Against Meat Smugglers of Prohibited Animals in Dhanepur पशु मांस के तस्करों पर लगा गैंगस्टर, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsGangster Act Action Against Meat Smugglers of Prohibited Animals in Dhanepur

पशु मांस के तस्करों पर लगा गैंगस्टर

Gonda News - धानेपुर पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं के मांस की तस्करी करने वाले दो तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। डीएम की मंजूरी के बाद पुलिस ने 12 फरवरी 2024 को आरोपियों को पकड़ा था। इन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 1 Jan 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
पशु मांस के तस्करों पर लगा गैंगस्टर

-प्रतिबंधित पशुओं की मांस तस्करी करने पर दर्ज हुआ था केस -जिलाधिकारी की मंजूरी के बाद हुई गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

धानेपुर, संवाददाता। धानेपुर पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं के मांस की तस्करी करने वाले लोगों पर शिंकजा कस दिया है। डीएम के अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने दो तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने दो आरोपियों को बीते साल 12 फरवरी 2024 को प्रतिबंधित पशुओं के मांस की तस्करी करते हुए दबोचा था। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा था। इसके बाद से पुलिस तस्करों पर शिकंजा कसने की योजना बना रही थी। नये साल के पहले दिन डीएम से मंजूरी मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रतिबंधित पशुओं की मांस की तस्करी करने के आरोपियों के बारे में ज्ञात हुआ कि यह लोग भौतिक और दुनियावी लाभ के लिए समाज विरोधी क्रियाकलाप करते रहते हैं जिससे समाज में इनको लेकर दहशत व्याप्त है। इन लोगों का खुले में घूमना ठीक नहीं है। ऐसे में कोतवाली नगर क्षेत्र के इमामबाड़ा मोहल्ला के रहने वाले मोनू उर्फ बाबा पुत्र रियाज अली उर्फ कलूरे व सुभाष नगर मोहल्ले के समीर पुत्र शमीम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।