रात्रि जागरण में झूमे हनुमान भक्त
Gonda News - खरगूपुर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य भण्डारा और रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इसमें 41 बार सुंदर कांड पाठ और 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। बलरामपुर के संगीत समूह ने भजन और कीर्तन...

खरगूपुर,संवाददाता। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य भण्डारा व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। भण्डारे से पूर्व 41 बार सुंदर कांड पाठ, 108 बार हनुमान चालीसा के बाद हवन-पूजन किया गया। स्थानीय नगर पंचायत के ठाकुरगंज मोहल्ले में शनिवार देर रात दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बलरामपुर के म्यूजिशियन ग्रुप द्वारा रात्रि जागरण के दौरान भजन,कीर्तन के साथ श्री गणेश,राधा-कृष्ण,हनुमान,शिव पार्वती सहित अन्य मनमोहन झांकियां प्रस्तृत की गयी। आकर्षक तरीके से सजाया गया श्री बाला जी महाराज मेहंदीपुर वाले का दरबार लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अजय कसौधन, अजय पाठक, अभिषेक सोनी, ओमप्रकाश, शिवम कसौधान, प्रवीण पाठक, राम बाबू गुप्ता, शिव पूजन गुप्ता, विशाल पाठक,स्वामीनाथ, बनारसी, अमरनाथ पटवा, पवन गुप्ता आदि भक्तगण रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।