Brother-in-law Arrested for Murder Knife Recovered in Sultanpur Incident साले की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsBrother-in-law Arrested for Murder Knife Recovered in Sultanpur Incident

साले की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद

Gauriganj News - सुलतानपुर के पूरे बाबू हुजब्बर गांव में साले की हत्या के मामले में फरार जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मो. शरीफ ने पत्नी की पिटाई के दौरान अपने साले मो. आसिफ पर चाकू से हमला कर दिया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSun, 13 April 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
साले की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद

साले की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद तीन दिन पूर्व चाकू मारकर जीजा ने की थी साले की हत्या

शुकुल बाजार। संवाददाता

बीते गुरुवार को थाना क्षेत्र के पूरे बाबू हुजब्बर गांव में चाकू मारकर की गई युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू झाड़ियों से बरामद कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

गुरुवार की रात पूरे बाबू हुजब्बर गांव में ससुराल में रह रहे मो. शरीफ उर्फ राजू निवासी महराजगंज शादीपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी जशीमुल निशा की पिटाई शुरू कर दी थी। बहन को पिटता देख उसे बचाने के लिए उसका भाई मो. आसिफ पहुंचा तो आक्रोशित शरीफ ने अपने साले पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद आरोपी शरीफ मौके से फरार हो गया था। सर्विलांस सहित पुलिस की तीन टीमें हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी।

एसओ दयाशंकर मिश्र ने बताया कि रविवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे मुखबिर से हत्यारोपी शरीफ के सेवरा के पास मौजूद होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उन्होंने आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित चाकू को गनेशी का पुरवा से प्रतापपुर जाने वाली सड़क के बगल झाड़ियों से बरामद कर लिया। एसओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी शरीफ ने बताया कि वह पारिवारिक विवाद में अपनी पत्नी को मारपीट रहा था। तभी उसके भाई आशिफ ने कमरे में आकर उसे अपशब्द बोल दिया था। जिसके कारण गुस्से में आकर उसने अपने हाथ में लिये चाकू से उसके सीने पर जोरदार वार कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।