ब्लडबैंक को मिली दूसरी थाइंग बाथ मशीन
Gonda News - गोण्डा के बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के ब्लडबैंक को नई प्लाज्मा थाइंग बाथ मशीन मिली है। पहली मशीन खराब होने के बाद दूसरी मशीन भेजी गई है। अब मरीजों को 15 मिनट के भीतर प्लाज्मा मिल रहा है, जिससे उनकी जान...

-पहली मशीन लगाने के बाद न चलने पर फर्म ने दूसरी भेजी - मरीजों को 15 मिनट के अंदर मिल जा रहा है प्लाज्मा
गोण्डा, संवाददाता। स्वशासी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के ब्लडबैंक को दूसरी प्लाज्मा थाइंग बाथ मशीन मिल गई है, पहली मशीन के इंस्टाल होने के बाद तुरंत खराब हो जाने पर आपूर्तिकर्ता फर्म ने दूसरी मशीन दी है। अब ब्लडबैंक पहुंचने के 15 मिनट बाद मरीजों को प्लाजमा मिल जा रहा है ।
मरीजों के ब्लीडिंग व बर्न के साथ ही फैक्टर डिफीएंसी के मामलों में खून के अवयव प्लाज्मा चढ़ाने की जरुरत पड़ती है। वहीं प्रसव के दौरान ज्यादा खून बहने पर भी प्रसूताओं को प्लाज्मा चढ़ाया जाता है। ऐसे मामलों में तुरंत प्लाज्मा की जरुरत होती है। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के ब्लडबैंक में अब तक फ्रीजर में रखे प्लाज्मा को पिघलाकर दिया जाता था, जिसमें करीब डेढ़ घंटे तक का वक्त लग जाता था। इससे कभी - कभी मरीजों को नुकसान भी उठाना पड़ता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने महाराष्ट्र की एक कंपनी से प्लाज्मा को पिघलाने के लिए प्लाज्मा थाइंग बाथ मशीन मंगाई लेकिन वह चल नहीं सकी, जिसके बाद फर्म को सूचित किया गया। आपूर्तिकर्ता फर्म ने अब दूसरी मशीन उपलब्ध करा दी है। इसमें 15 यूनिट प्लाजमा एक साथ पिघलाए जा सकते हैं। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि दूसरी प्लाज्मा थाइंग बाथ मशीन ब्लडबैंक को उपलब्ध करा दी गई है, इससे मरीजों को बहुत लाभ होगा। मरीजों को समय पर प्लाज्मा उपलब्ध कराया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।