समाज-राष्ट्र को समर्पित व्यक्तित्व है शिक्षक: राजकुमार दास
Gonda News - नवाबगंज में शिक्षक संगठन द्वारा आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं सरोजनी तिवारी और केश कुमारी को सम्मानित किया गया। बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह में शिक्षकों...

नवाबगंज, संवाददाता। ब्लाक संसाधन केन्द्र नगवा में बुधवार को शिक्षक संगठन की ओर आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षिका सरोजनी तिवारी और केश कुमारी को सम्मानित करते हुई भाव भरी विदाई दी गई। बतौर मुख्य अतिथि बीएसए अतुल कुमार तिवारी और विशिष्ट अतिथि अयोध्या धाम के राम बल्लभाकुंज के महंत राज कुमार दास मौजूद रहे।
समारोह की शुरूआत वीणा वादिनी के वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। बीएसए अतुल तिवारी ने सेवानिवृत शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। महंत राज कुमार दास ने अपने सम्बोधन में कहा की शिक्षक एक सामान्य व्यक्ति नहीं अपितु समाज और राष्ट्र को समर्पित व्यक्तित्व है। उन्होंने कहा कि शिक्षक, चिकित्सक और अधिवक्ता कभी रिटायर नहीं होता अपितु जीवनपर्यन्त अपनी सेवाएं जारी रखता है। समारोह को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी, जूनियर के जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय समेत अन्य पदाधिकारियों संबोधित किया। संचालन सयुंक्त रूप से राहुल पाण्डेय और कल्पना तिवारी ने किया। शिक्षिका प्रतिमा तिवारी और पूनम श्रीवास्तव के निर्देशन मे दुर्गागंज कम्पोजिट स्कूल की छात्राओ ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। संयोजन अनिल दुबे और माधुरी तिवारी का रहा। उपस्थित शिक्षकों में राम सुन्दर प्रजापति, सुशील पाण्डेय, प्रदीप सिंह, राकेश पाण्डेय, कुलदीप पाण्डेय, अर्चना उपाध्याय, आशा पाण्डेय समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
विद्यालय के समय में बदलाव की उठी मांग: समारोह में बीएसए अतुल तिवारी के समक्ष शिक्षक नेता अशोक पाण्डेय और विनय तिवारी ने बढ़ती गर्मी के मद्देनजर प्राथमिक और जूनियर विद्यालय का समय परिवर्तन कराने की मांग जोरदार ढंग से उठाई। साथ ही शिक्षकों के कुछ अन्य समस्याओ के निराकरण किए जाने का आग्रह किया। बीएसए ने मांगों पर शीघ्र कारवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।