विद्यार्थियों के हित में छात्रसंघ चुनाव बहाल किया जाए
Gonda News - गोंडा के एलबीएस पीजी कॉलेज के छात्रों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता धीरेन्द्र प्रताप मिश्रा ने कॉलेज की समस्याओं जैसे शिक्षकों और छात्रों के बीच व्यवहार,...

गोंडा, संवाददाता। शहर के एलबीएस पीजी कॉलेज के छात्रों ने पंद्रह सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा को सौंपा है। छात्र नेता धीरेन्द्र प्रताप मिश्रा ने कहा कि कालेज में छात्र - छात्राओं की समस्याएं आए दिन बढ़ती जा रही है। महाविद्यालय छात्रों की सुविधाओं के लिए कोई उचित कार्यवाही नहीं करता है। धीरेन्द्र प्रताप मिश्रा ने डीएम को दिए गए पत्र में कहा है कि कालेज में शिक्षकों और छात्रों के बीच व्यवहार, सभी कमरों में घड़ी, लाइब्रेरी में किताबों और मैगजीन, एसी और शीट सहित अन्य समस्याएं नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड, वाई-फाई, साइकिल स्टैंड निःशुल्क किए जाने और छात्र-छात्राओं के हित के लिए छात्र संघ चुनाव बहाल होना जरूरी है।
इस दौरान नवीन पंडित, कवि विवेक अग्यानी, सौरभ मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, अक्षत श्रीवास्तव, निखिल तिवारी, हरिओम मिश्रा, सुशांत दूबे, हिमाकर पंडित, अजय कुमार, श्याम शरण पटेल, शिव पूजन गुप्ता, आलोक सिंह, ओम कार वर्मा, अंकित, शशांक, आदर्श चौहान, विष्णु शुक्ला सहित अन्य छात्र शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।