Bank Manager and Broker Accused of Fraud in Goala Husband Claims Wife s Thumbprint Used अंगूठा लगवाकर रुपया निकाल लेने का लगाया आरोप, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBank Manager and Broker Accused of Fraud in Goala Husband Claims Wife s Thumbprint Used

अंगूठा लगवाकर रुपया निकाल लेने का लगाया आरोप

Gorakhpur News - भर्रोह। हिन्दुस्तान संवाद भर्रोह। हिन्दुस्तान संवाद गोला कस्बा के वार्ड संख्या 19 मछलीहट्टा निवासी नीरज जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बैंक मैनेजर व

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 10 April 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
अंगूठा लगवाकर रुपया निकाल लेने का लगाया आरोप

भर्रोह। हिन्दुस्तान संवाद गोला कस्बा के वार्ड संख्या 19 मछलीहट्टा निवासी नीरज जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बैंक मैनेजर व एक बिचौलिए पर अपनी पत्नी का अंगूठा लगवाकर रुपये निकाल लेने का आरोप लगाया लगाया है।

पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि वर्ष 2022 में भारत बैंक के मैनेजर व एक बिचौलिया मेरी दुकान पर आए और मेरी पत्नी राजकुमारी देवी का अंगूठा लगवाकर रूपया बैंक से निकाल लिए। कोतवाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां बता दे कि नीरज की पत्नी राजकुमारी जेल में है। मार्च माह में गोला कस्बा स्थित इंडसइंड बैंक में पति का कूटरचित मृत्यु प्रमाणपत्र जमा कर मृत्यु दावा राशि लेने के आरोप में पुलिस ने नीरज जायसवाल की पत्नी राजकुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।