Business Delegation Demands Arrest in Daylight Robbery Incident in Gorakhpur व्यापारी संगठन ने लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBusiness Delegation Demands Arrest in Daylight Robbery Incident in Gorakhpur

व्यापारी संगठन ने लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

Gorakhpur News - गोरखपुर में पूर्वी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल का शिष्टमंडल एसपी ट्रैफिक से मिला। उन्होंने मनीष वर्मा के प्रतिष्ठान आयुष ज्वेलर्स पर हुई लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। शिष्टमंडल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 3 May 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारी संगठन ने लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पूर्वी उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल का शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश नारायण पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एसपी ट्रैफिक संजय कुमार से मिला। मुलाकात में झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा स्थित मनीष वर्मा के प्रतिष्ठान आयुष ज्वेलर्स पर हुई दिनदहाड़े लूट की वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। शिष्टमंडल ने घटना का अब तक खुलासा न होने पर गहरी नाराजगी जताई। ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और पीड़ित व्यापारी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। प्रकाश नारायण पांडेय ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष से आग्रह किया कि वे स्वयं मौके पर जाकर पीड़ित व्यापारी से मिलें, ताकि व्यापारियों में विश्वास बहाल हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे घटनाक्रम व्यापारिक माहौल को प्रभावित करते हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शिष्टमण्डल में जिला अध्यक्ष शिवानंद सिंह, महानगर अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पांडेय, दीपक कुमार, ओम नारायण सहित कई अन्य व्यापारी प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।