Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFree Treatment Kits Distributed to Filaria Patients at Khajni Health Center
15 फाइलेरिया मरीजों को मुफ्त किट बांटे
Gorakhpur News - खजनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 फाइलेरिया मरीजों को निशुल्क उपचार किट वितरित की गई। डॉ. प्रदीप तिवारी और जुमराती अहमद ने फाइलेरिया से बचाव की जानकारी दी। मरीजों को गांवों में पहचान कर मुफ्त...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 13 April 2025 05:17 AM

हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी में इलाके के विभिन्न गांवों से चिन्हित 15 फाइलेरिया मरीजों को निशुल्क उपचार किट का वितरण किया गया। पीएचसी के प्रभारी डॉ. प्रदीप तिवारी और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुमराती अहमद ने लोगों को फाइलेरिया से बचाव की जानकारी दी। डॉ. प्रदीप तिवारी ने बताया कि गांवों में पहुंच कर मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है। मरीजों को निशुल्क मुफ्त किट वितरित किया जाएगा। इस मौके पर सीपी रॉय, फार्मासिस्ट केएम सिंह, एआरओ अजीत, डॉ. अखलाक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।