Generator Breakdown Halts Services at Bansgaon Post Office तीन माह से खराब है डाकघर का जनरेटर, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGenerator Breakdown Halts Services at Bansgaon Post Office

तीन माह से खराब है डाकघर का जनरेटर

Gorakhpur News - बांसगांव,हिन्दुस्तान संवाद। तहसील मुख्यालय पर स्थित उप डाकघर में तीन माह से जनरेटर खराब हसील मुख्यालय पर स्थित उप डाकघर में तीन माह से जनरेटर खराब

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 4 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
तीन माह से खराब है डाकघर का जनरेटर

बांसगांव,हिन्दुस्तान संवाद। तहसील मुख्यालय पर स्थित उप डाकघर में तीन माह से जनरेटर खराब पड़ा है। साथ ही बिजली आपूर्ति बंद कर देने से जरूरतमंदों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने पर डाकघर में वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया जनरेटर करीब तीन माह से खराब पड़ा है। इसे ठीक कराने के लिए कार्यालय के प्रभारी की ओर से उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अनुरोध किया गया, लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते जनरेटर अभी तक ठीक नहीं हो सका। ऐसी दशा में जमा-निकासी, बचत पत्र और आधार कार्ड बनाने, स्पीड पोस्ट बुकिंग, मनीऑर्डर व पार्सल की बुकिंग आदि कार्य ठप पड़ जाने से दूरदराज से आने वाले जरूरतमंदों को बिना काम हुए वापस लौटना पड़ रहा है।

डाकघर के कार्यवाहक उपडाकपाल विक्रम ने बताया कि मैकेनिक द्वारा जनरेटर रिपेयर का काम शुरू हुआ है। जब तक जनरेटर ठीक नहीं होता, तब तक किराये के जनरेटर से डाकघर में कामकाज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।