जांच में फंस रहे हैं डबल पासपोर्ट धारक, तीन गिरफ्तार
Gorakhpur News - गोरखपुर में गगहा पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कूटरचित दस्तावेजों पर डबल पासपोर्ट बनवाए थे। आरोपितों ने अपने नाम, जन्मतिथि और पिता का नाम बदलकर अलग-अलग पासपोर्ट हासिल किए। पुलिस...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कूटरचित दस्तावेज पर डबल पासपोर्ट बनवाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गगहा पुलिस ने जांच में तीन ऐसे आरोपितों पर केस दर्ज किया जिन्होंने असली नाम के अलावा अपनी पहचान बदल कर भी एक पासपोर्ट बनवाया था। नाम-पिता का नाम और मां के नाम के अलावा जन्मतिथि तक में अंतर करने के बाद पासपोर्ट जारी कराने में कामयाब हो गए थे। तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर गुरुवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गगहा कोठा गांव निवासी अजय यादव, इसी थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी जीवन सिंह यादव और करनराय बेलकुर निवासी सुधीर यादव के रूप में हुई है। गगहा इलाके के रहने वाले तीनों आरोपितों की जांच गगहा पुलिस ने करने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था।
आरोपी नम्बर एक
अजय कुमार यादव पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम कोठा थाना गगहा ने छल पूर्वक, धोखाधड़ी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पासपोर्ट में अपने नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम बदलकर अलग-अलग दो पासपोर्ट बनवाया। एक में अजय कुमार यादव पुत्र राम चन्दर यादव, माता मालती देवी जन्मतिथि 16 अक्टूबर 1976 पता ग्राम और पोस्ट कोठा थाना गगहा जिला गोरखपुर तो दूसरे पासपोर्ट में अजय कुमार पुत्र राम चन्दर, माता का नाम मालती जन्मतिथि 2 जून 1971 और पता ग्राम और पोस्ट कोठा थाना गगहा जिला गोरखपुर अंकित किया था।
आरोपित नम्बर दो
जीवन सिंह यादव पुत्र ओम प्रकाश सिंह यादव निवासी ग्राम नेवादा पोस्ट बेलकुर थाना गगहा ने छलपूर्वक धोखाधड़ी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने नाम, जन्मतिथि व पिता का नाम परिवर्तन कर अलग अलग दो पासपोर्ट बनवाया। एक पासपोर्ट में उसका नाम जीवन कुमार पुत्र ओम प्रसाद माता गुड़िया जन्मतिथि 06 फरवरी 1997 तथा पता ग्राम नेवादा पोस्ट बेलकुर थाना गगहा जिला गोरखपुर व दूसरे पासपोर्ट में नाम जीवन सिंह यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव माता गुड्डी देवी जन्मतिथि 29 जून 1994 पता ग्राम नेवादा पोस्ट बेलकुर थाना गगहा जिला गोरखपुर अंकित किया।
आरोपित नम्बर तीन
सुधीर यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी ग्राम करनराय पोस्ट बेलकुर थाना गगहा ने छल पूर्वक धोखाधड़ी करके कूट रचित दस्तावेज तैयार पासपोर्ट में अपने नाम, जन्मतिथि, पिता व पता बदलकर अलग-अलग दो पासपोर्ट बनवाया है। एक पासपोर्ट में नाम सुधीर कुमार पुत्र राम गोपाल माता ईशरावती देवी जन्म तिथि 07 जुलाई 1997 पता भगत चौराहा, तारा-मण्डल न्यू शिवपुरी कॉलोनी रामगढ़ताल थाना रामगढ़ताल जिला गोरखपुर व दूसरे पासपोर्ट में सुधीर यादव पुत्र गोपाल यादव माता इशरावती देवी जन्मतिथि 20 मई 1998 पता ग्राम करनराय पोस्ट बेलकुर थाना गगहा जिला गोरखपुर अंकित है।
कोट
कूटरचरित दस्तावेज के आधार पर गगहा थाने में दर्ज तीन मुकदमें के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। यह तीनों गगहा के रहने वाले हैं। इन्होंने फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज से पासपोर्ट बनवाया था।
-जितेन्द्र कुमार तोमर, एसपी साउथ
गोरखनाथ पुलिस ने पकड़ा था दो जालसाजों को
फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह के विशाल और उसके साथी हरेंद्र को दस मार्च को पुलिस ने पकड़ा था। ललितापुरम निवासी विशाल सिंह व उसके साथी बेलघाट के सिसवाबाबू निवासी हरेंद्र प्रताप को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। यह दोनों दिनभर पासपोर्ट ऑफिस के बाहर ही मंडराते थे। विशाल सिंह ने वर्ष 2015 से पासपोर्ट बनवाने का ठेका ले रहा था। विशाल का नेटवर्क गांव-गांव फैला था, उसके एजेंट थे। एक पासपोर्ट बनवाने पर उसे पांच हजार रुपये तक का फायदा होता था। वहीं उसका साथी बेलघाट सिसवा बाबू का हरेंद्र प्रताप एक साल से वह विशाल से जुड़कर साथ में काम कर रहा था।
फर्जी पासपोर्ट मिलने पर पकड़े गए थे दोनों
विशाल सिंह और हरेंद्र ने राजेश सिंह नाम के एक शख्स का फर्जी पासपोर्ट बनवा दिया था। इसमें तीन सिपाहियों को सत्यापन में लापरवाही पर एसएसपी ने निलंबित किया। जांच हुई तो पता चला कि जिस पते पर राजेश का पासपोर्ट बना था, वहां कोई और रहता है। इसके बाद एसएसपी ने एलआईयू को पूरे मामले की जांच सौंप दी थी, तब गोरखनाथ थाने से फर्जी तरीके से पासपोर्ट सत्यापन का मामला सामने आया। जांच में नाम आने पर पुलिस ने पासपोर्ट ऑफिस के पास ही विशाल और हरेंद्र को दबोच लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।