तीन विषयों की परीक्षा समय सारिणी संशोधित
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों में 16 अप्रैल से

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों में 16 अप्रैल से शुरू हुई परीक्षाओं की तिथि में फिर से बदलाव किया गया है। इस बार तीन विषयों की परीक्षा समय सारिणी बदली गई है। सम्बंधित विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे संशोधित समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर उपस्थिति सुनिश्चित करें।
परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलदीप सिंह ने कहा है कि डीडीयू में 19 अप्रैल को एमएससी बायोइन्फॉर्मेटिक्स द्वितीय सेमेस्टर के पेपर ‘प्रॉबबिलिटी एंड इंफॉर्मेशन थ्योरी की परीक्षा होनी थी। अब यह परीक्षा 22 अप्रैल को सुबह 8 से 11 बजे तक होगी। इसी तरह एमएससी बॉटनी द्वितीय सेमेस्टर के पेपर साइटोलॉजी एंड जेनेटिक्स की परीक्षा होनी थी। अब यह परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। एमए मनोविज्ञान के पेपर ‘स्कूल साइकोलॉजी का पेपर 4 मई को होना था, अब यह परीक्षा 6 मई को होगी।
रक्षा अध्ययन की परीक्षा 24 को
रक्षा अध्ययन के बीए/बीएससी तृतीय वर्ष के ‘डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज/ रिमोट सेंसिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी पेपर की परीक्षा 24 अप्रैल को होगी। इस पेपर में छात्र होने की जानकारी अब जाकर उपलब्ध हुई है। इसके बाद इसे समय-सारिणी में शामिल किया गया है।
दूसरी बार बदली समय-सारिणी
डीडीयू और कॉलेजों में वार्षिक और परास्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी 5 अप्रैल को जारी की गई थी। इसके बाद इसमें आंशिक संशोधन करते हुए 11 अप्रैल को पुन: समय-सारिणी जारी हुई। अब 17 अप्रैल को चार पेपर के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया गया।
आज जारी हो सकता है यूजी का टाइम टेबल
स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम हफ्ते से प्रस्तावित हैं। इसकी समय-सारिणी अभी जारी नहीं हो सकी है। हो रही देरी को देखते हुए संभावना है कि गुड फ्राइडे के दिन भी शुक्रवार को परीक्षा विभाग खुले। शुक्रवार को ही समय-सारिणी जारी की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।