विदेश भेजने के नाम पर पैसा हड़पने में केस दर्ज
Gorakhpur News - खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। विदेश भेजन के नाम पर पैसा हड़पने में खोराबार पुलिस ने राजन विश्वकर्मा पुत्र अवधेश विश्वकर्मा नि

खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। विदेश भेजने के नाम पर पैसा हड़पने में खोराबार पुलिस ने राजन विश्वकर्मा पुत्र अवधेश विश्वकर्मा निवासी बाड़ी तरया थाना गोला के तहरीर पर खोराबार इलाके के जंगल सिकरी निवासी सुजीत विश्वकर्मा पुत्र बद्री विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
राजन विश्वकर्मा ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि विदेश जाने के लिए सुजीत विश्वकर्मा को 19 जुलाई 2021 से 13 फरवरी 2022 तक तीन लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर एवं नगद दिया था। वह दो साल तक विदेश नहीं भेजवा पाया तो राजन विश्वकर्मा ने अपना दिया हुआ पैसा वापस मांगना शुरू किया लेकिन पैसा वापस नहीं किया। पीड़ित राजन विश्वकर्मा ने खोराबार थाने पर दो बार तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन खोराबार पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मामले में पीड़ित राजन विश्वकर्मा ने क्षेत्राधिकारी कैंट को पत्रक दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।