MMMUT Achieves 790 Placements for Students with Salary Packages Ranging from 3 5 to 12 Lakhs एमएमएमयूटी के 245 विद्यार्थियों को मिला कैंपस प्लेसमेंट, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMMMUT Achieves 790 Placements for Students with Salary Packages Ranging from 3 5 to 12 Lakhs

एमएमएमयूटी के 245 विद्यार्थियों को मिला कैंपस प्लेसमेंट

Gorakhpur News - उपलब्धि -वर्तमान सत्र में 790 पहुंची प्लेसमेंट पाने वालों की संख्या -फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स में सर्वाधिक

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 6 April 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
एमएमएमयूटी के 245 विद्यार्थियों को मिला कैंपस प्लेसमेंट

गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 245 छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। इन विद्यार्थियों को 3.5 से 12 लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है। इस तरह वर्तमान सत्र में कैंपस प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 790 पहुंच गई है।

एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि ‘फ्लैश इलेक्ट्रॉनिक्स में 3.5 लाख के पैकेज पर कुल 75 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट मिला है। इसके अलावा डिक्शन टेक्नोलॉजी में 4 से 12 लाख के पैकेज पर 56 को, एलटीआई माइंडट्री में 4.10 लाख पर 31, हाई टेकनेक्स्ट इंजीनियरिंग एंड टेलीकॉम में 3.5 लाख पर 30 को, कॉग्निजेंट में 26 छात्रों को 4.5 लाख, नोएडा पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में 7 लाख के पैकेज पर 10 को, जुबिलेंट में 7 लाख के पैकेज पर 12 और श्याम स्टील में 5 लाख के पैकेज पर 5 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट मिला है।

इन कंपनियों में प्लेसमेंट की चल रही प्रक्रिया

प्लेसमेंट सेल की समन्वयक सुकन्या पाण्डेय ने बताया कि जेपी मोर्गन, टीसीएस, हयाती जैसी दिग्गज कंपनियों में प्लेसमेंट की प्रक्रिया चल रही है। इनके अलावा दर्जनों कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं।

इस सत्र में अब तक 790 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिल चुका है। एनआईआरएफ रैंकिंग के टॉप-100 इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल होने के बाद प्रतिष्ठित कंपनियों का भरोसा बढ़ा है। हमारी कोशिश है कि यहां से निकलने वाले हर विद्यार्थी को प्लेसमेंट मिले।

प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।