One Nation One Election Benefits for Administrative Efficiency and Development एक राष्ट्र-एक चुनाव से जनता पर चुनावी बोझ और खर्च में आएगी कमी : विधायक, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsOne Nation One Election Benefits for Administrative Efficiency and Development

एक राष्ट्र-एक चुनाव से जनता पर चुनावी बोझ और खर्च में आएगी कमी : विधायक

Gorakhpur News - विधायक प्रदीप शुक्ला ने बताया कि एक साथ चुनाव होने से प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी और विकास कार्यों में बाधा कम होगी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी समिति ने इस विषय पर रिपोर्ट सौंप दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 27 April 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
एक राष्ट्र-एक चुनाव से जनता पर चुनावी बोझ और खर्च में आएगी कमी : विधायक

हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। कई बार चुनाव होने से प्रशासनिक मशीनरी का उपयोग चुनाव कार्यों में होता है। इससे विकास कार्यों में बाधाएं आती हैं। वहीं, एक साथ चुनाव होने से जनता पर चुनावी बोझ और खर्च में कमी आएगी और प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी। कई बार चुनाव होने से आदर्श आचार संहिता लागू होने पर विकास कार्य प्रभावित होते हैं। यह बातें विधायक प्रदीप शुक्ला ने उनवल नगर पंचायत कार्यालय में एक राष्ट्र-एक चुनाव पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कही। पूर्व जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव का विचार भारत में लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ कराने का प्रस्ताव है। इस पर भारत में लंबे समय से बहस चल रही है। बताया कि इसे लेकर पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है, लेकिन अभी तक सरकार ने इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं, शिक्षकों, चिकित्सकों आदि बुद्धिजीवियों ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन नगर पंचायत के चेयरमैन महेश दूबे और अध्यक्षता स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान के प्रबंधक डॉ.राकेश त्रिपाठी ने किया। इससे पूर्व मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य, जगदीश चंद्र वर्मा, ओमप्रकाश मद्धेशिया, नवयुग उनवल समाज सेवा संस्था के प्रबंधक रविन्द्र चौहान, अध्यक्ष रविशंकर गौड़, कोषाध्यक्ष दिनेश मद्धेशिया व्यापारी नेता ओमप्रकाश, जगदीश चन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।