बिजली कटौती से बीआरडी में मरीजों का नहीं हुआ एक्स-रे
Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बिजली की आपूर्ति न होने से मरीजों का एक्स-रे नहीं हो सका। महावीर जयंती के कारण ओपीडी बंद रही। बारिश के कारण दोपहर तक बिजली नहीं आई, जिसके चलते इमरजेंसी में भर्ती...

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बिजली आपूर्ति न होने से मरीजों का एक्स-रे नहीं हो सका। महावीर जयंती पर अवकाश होने के कारण गुरुवार को ओपीडी बंद रही। इसकी वजह से गंभीर मरीजों इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। गुरुवार को बारिश के कारण मेडिकल कॉलेज परिसर में दोपहर तक बिजली नहीं आई। इमरजेंसी में भर्ती मरीजों का नेहरू बिल्डिंग में स्थित रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल एक्सरे नहीं हो सका। इसकी वजह से मरीज परेशान रहे। दोहपर बाद बिजली आने पर एक्सरे शुरू हुआ। लेकिन, तब तक कई मरीज बिना एक्स-रे कराए ही लौट गए थे। रेडियोलॉजी विभाग कई बार जनेटर की मांग कर चुका है, लेकिन विभाग को जनरेटर नहीं मिला। एसआईसी डॉ. कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत आने पर तत्काल समस्या का समाधान किया गया। जल्द ही जनरेटर उपलब्ध कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।