हादसे में मौत के मामले में एफआईआर दर्ज
Gorakhpur News - खोराबार में 20 मार्च को एक हादसे में युवक अभिषेक कुमार मिश्र की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता विजेंद्र नाथ मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया...

खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके में 20 मार्च को हुए हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक अभिषेक के पिता व झंगहा के डुमरी निवासी विजेंद्र नाथ मिश्रा ने केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि 20 मार्च को बेटा अभिषेक कुमार मिश्र उर्फ राहुल मिश्र गांव के अपने दोस्त राकेश पाल के साथ बाइक पर पीछे बैठकर कुशीनगर की तरफ से झंगहा गांव जा रहा था। दोनों रात करीब 8:30 बजे रामनगर कड़जहा के समीप फोरलेन पर पहुंचे थे कि पीछे से मिनी ट्रक ने तेज रफ्तार से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे अभिषेक कुमार मिश्र उर्फ राहुल मिश्र की मौके पर मौत हो गई थी और दोस्त घायल हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।