जहर खाने से गंभीर मां की भी इलाज के दौरान मौत
Gorakhpur News - कूचडेहरि गांव में मां की डांट से नाराज 18 वर्षीय मोहित कन्नौजिया ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मां कौशिल्या और 14 वर्षीय बहन सुप्रिया ने भी जहर खा लिया। सुप्रिया की मौत बुधवार को और मां की देर...

हरपुर-बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के कूचडेहरि गांव में मां के डांटने से नाराज मोहित कन्नौजिया (18) ने बुधवार को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटे को फंदा से लटका देखकर उसकी मां और फिर 14 वर्षीय बहन ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने घायल मां-बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां बहन सुप्रिया की भी बुधवार शाम को मौत गई थी। देर रात मां कौशिल्या की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कूचडेहरि निवासी मोहित के पिता स्व. अंगद कन्नौजिया की दस वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद मोहित कम उम्र में ही काम करने लगा और वर्तमान में मुंबई में मजदूरी करता था।
दस दिन पहले ही वह गांव लौटा था। बुधवार की सुबह पारिवारिक मामले को लेकर उसका मां से विवाद हो गया तो मां ने डांट दिया। इसके बाद मोहित ने दोपहर में अपने कमरे में छत की कुंडी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा बंद देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो लोग सन्न रह गए। मोहित फंदे से लटक रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी। यह देखकर मां कौशिल्या इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। मां ऐसा करता देखकर बेटी सुप्रिया ने भी जहर खा लिया। दोनों के मुंह से झाग निकलने पर गांव वालों की नजर पड़ी और फिर उन्होंने प्रधान को इसकी जानकारी दी। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से मां-बेटी को जिला अस्पताल लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में सुप्रिया की मौत हो गई, देर रात मां ने भी दम तोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।