अधिवक्ताओं ने हरिशंकर तिवारी को किया याद
Gorakhpur News - गोरखपुर में पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता व्यंकटेश्वर नाथ तिवारी ने की। सपा के प्रवक्ता कीर्ति निधि पाण्डेय और अन्य...

गोरखपुर। कलेक्ट्रेट कचहरी परिसर स्थित जिला अधिवक्ता एसोसिएशन सभागार में पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता व्यंकटेश्वर नाथ तिवारी, संचालन अजय पाठक ने किया। कार्यक्रम में सपा के प्रवक्ता कीर्ति निधि पाण्डेय, सिंहासन सिंह यादव व संतोष कुमार यादव , प्रमोद यादव ने कहा कि हरिशंकर तिवारी सदैव कमजोर वर्ग के पक्ष में खड़े रहते थे। वह अन्याय के खिलाफ मजबूत आवाज थे। इस दौरान राम आशीष यादव, संजय चौरसिया, लाल बहादुर यादव, अखिलेश दूबे, मनीष दूबे, शिवा, अनिमेष पाण्डेय, उपेंद्र धर दूबे, राम पलटन राम, रमेश गुप्ता, प्रमोद कुमार साहनी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।