दीवार चलाने को लेकर मारपीट, सात पर केस दर्ज
Gorakhpur News - सोनबरसा के बैकुंठपुर में दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। एक पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप है कि दूसरे पक्ष ने हमला किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर...

सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के बैकुंठपुर में दीवार चलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस दोनों पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एक पक्ष से सत्येंद्र सिंह ने केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि पिता दीवार का निर्माण करा रहे थे, तभी जितेंद्र सिंह, नेहा सिंह, मुन्नी देवी व फुलमती देवी आई और मारपीट कर ली। सिर पर चोट लगने की वजह से पिता गिरकर बेहोश हो गए। पुलिस सभी आरोपितों पर मारपीट, हत्या की कोशिश व धमकी देने के धाराओं में केस दर्ज कर ली। जबकि, दूसरे पक्ष से जितेंद्र सिंह ने केस दर्ज कराया। उनका कहना है कि पट्टीदार शिवलाल सिंह व धीरेन्द्र और सत्येन्द्र ने गुरुवार को मारपीट की है। पुलिस ने उनके तहरीर पर भी केस दर्ज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।