महिला पान की दुकान से बेच रही थी देशी शराब, गिरफ्तार
Gorakhpur News - चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवादचिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल थाना क्षेत्र के सोनबरसा में पान की दुकान की आड़ में एक महिला बीयर और देशी शराब बेच रही

चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के सोनबरसा में पान की दुकान की आड़ में एक महिला बीयर और देसी शराब बेच रही थी। मुखबिर की सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस चौतरफा घेराबंदी कर महिला को पकड़ लिया। बरामद शराब के आधार पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। चिलुआताल थाने के ट्रेनी दरोगा सज्जन मिश्रा, ज्ञानचंद्र पटेल, प्रगती यादव और आरक्षी प्रदीप बर्मा के साथ होली त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में भ्रमणशील रहे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि सोनबरसा में पक्की सड़क के किनारे पान की गुमटी से एक महिला बीयर व देसी शराब बेच रही है। उसके बताई गुमटी की घेराबन्दी कर महिला को पकड़ने में सफल रहे। पूछताछ में महिला ने अपना नाम कुसुम उर्फ शकुन्तला पत्नी परमात्मा निवासी सोनबरसा बताया। महिला के बताने पर घर में रखे फ्रीजर से दस केन बीयर व 15 देसी शराब बरामद की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।