उधार दिए रुपये वापस मांगने पर पीटा
Gorakhpur News - भैसहा गांव में एक महिला ने उधार के पैसे वापस मांगने पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता रोमा ने बताया कि 5 अगस्त को उसने 5 हजार रुपये उधार दिए थे। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो आरोप है कि पुष्पा...

खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। इलाके के भैसहा गांव में उधार दिए गए रुपयों को वापस मांगने पर महिला से मारपीट व जातिसूचक गाली देने का मामला सामने आया है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़िता रोमा पत्नी राकेश ने पुलिस को बताया कि 5 अगस्त 2024 को समूह से दैनिक कार्य करने के लिए 5 हजार रुपये लोन निकाली थी। उसी समय गांव की पुष्पा पत्नी नाथ घर आई और दवा के लिए पांच हजार रुपये उधार मांगने लगी। उसने कहा था कि एक महीने में रुपये वापस कर देगी, लेकिन उसने नहीं दिए। 16 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे रुपये मांगने पुष्पा के घर गई। आरोप है कि पुष्पा एवं उसके पति नाथ दोनों लोग मिलकर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मुझे एवं सास को मारपीट कर घायल कर दिए। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।