ATM Hacker Arrested in Maudaha 34 Cards Seized Millions Defrauded हमीरपुर में 34 एटीएम, एक पैनकार्ड और फेविकोल की शीशी के साथ शातिर गिरफ्तार, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsATM Hacker Arrested in Maudaha 34 Cards Seized Millions Defrauded

हमीरपुर में 34 एटीएम, एक पैनकार्ड और फेविकोल की शीशी के साथ शातिर गिरफ्तार

Hamirpur News - मौदहा में पुलिस ने एक शातिर चोर मनमोहन सिंह निषाद को गिरफ्तार किया है, जिसने एटीएम मशीन को हैक कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। उसके पास से 34 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और फेविकोल की शीशी बरामद हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSun, 4 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में 34 एटीएम, एक पैनकार्ड और फेविकोल की शीशी के साथ शातिर गिरफ्तार

मौदहा, संवाददाता। पुलिस ने एटीएम को हैक कर रकम निकालने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 34 एटीएम, एक पैन और एक फेविकोल की शीशी बरामद की है। शातिर एटीएम को हैक करके अब तक लाखों के वारे-न्यारे कर चुका है। बूथ के अंदर इस शातिर की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक जनपद जालौन के थाना कालपी के हीरापुर गांव निवासी मनमोहन सिंह निषाद है। इसकी गिरफ्तारी शनिवार की देर शाम उस वक्त की गई जब यह जेएम कोर्ट मोड़ पर लगे एटीएम मशीन को हैक करके रकम निकालने की कोशिश में था।

तभी पुलिस ने इसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान इसके पास से बरामद सामग्री देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। मनमोहन सिंह के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 34 एटीएम कार्ड, एक पैनकार्ड, एक फेविकोल की शीशी और 520 रुपए नकद बरामद किए हैं, जिसे कार्डों में लगाकर मनमोहन मशीन को हैक करके अपना काम करता था। मनमोहन ने पुलिस को बताया कि वह एटीएम मशीन को हैक करके फ्रॉड कर पैसा कमाता है। कुछ एटीएम कार्डों की पहचान मिटाने को लेकर उसने उनमें सफेदा लगाया हुआ था। कुछ कार्ड लोगों से झूठ बोलकर व लोभ देकर लिए हैं। उसने अब तक पांडिचेरी, मुंबई, गुजरात व मप्र के कई शहरों में एटीएम स्क्रीन टच वाले बूथ में ज्यादातर इंडिया वन या हिटैची की एटीएम मशीन को हैक किया है। एटीएम मशीन को हैक करने के लिए मशीन में अपने कार्ड में फेविकोल लगाकर मशीन में कार्ड लगाकर निकाल लेता है। जिससे मशीन में कोई धारक पैसे ना निकाल पाए। जिससे एटीएम बूथ पर पैसे निकालने वालों की मशीन खराब देखकर भीड़ खत्म हो जाती है। फिर जब इंजीनियर द्वारा कुछ घंटों बाद मशीन सही की जाती है तो तुरंत एकांत का फायदा उठाकर एटीएम से रुपया निकालने की प्रक्रिया के दौरान जब कैश मशीन से बाहर आने को होता है तो ट्रे को उंगली से दबाकर मशीन को हैक करता है। जिस कारण रुपए का ट्रांजेक्शन फेल दिखाता है क्योंकि कंप्यूटर की प्रोसेस पूरी नहीं हो पाती है। फिर वह संबंधित बैंक के कस्टमर केयर से बात कर अपनी शिकायत दर्ज कराता है तथा एटीएम से निकाली गई धनराशि जो उंगली को समय रहते हटाकर निकाली गई थी उसी के बराबर की रकम पुन: उसी खाते में प्राप्त कर लेता है। मौदहा में भी यही काम करने आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।