Fire in Fields Destroys 30 Bighas of Straw Quick Action Saves Wheat Crop गहरौली और अलरा गौरा मौजा के खेतों की पराली में लगी आग, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsFire in Fields Destroys 30 Bighas of Straw Quick Action Saves Wheat Crop

गहरौली और अलरा गौरा मौजा के खेतों की पराली में लगी आग

Hamirpur News - फोटो नंबर 20- धू-धूकर जलती पराली। मुस्करा। भूसा बनाने के लिए खेतों में खड़ी पराली में आग लगने से गहरौली मौजा और अलरा गौरा मौजा में आग लगने से किसानों क

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 3 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
गहरौली और अलरा गौरा मौजा के खेतों की पराली में लगी आग

मुस्करा। भूसा बनाने के लिए खेतों में खड़ी पराली में आग लगने से गहरौली मौजा और अलरा गौरा मौजा में आग लगने से किसानों की 30 बीघा की पराली जलकर खाक हो गई। वही एक किसान के खेत में मड़ाई के लिए रखी फसल को ग्रामीणों की सक्रियता और फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद जैसे-तैसे बचा लिया गया। अलरा गौरा गांव के प्रधान बाबू सिंह और ग्रामीण पुष्पेंद्र द्विवेदी ने बताया कि गहरौली मौजा में किसान ने शुक्रवार की सुबह अपनी पराली जलाई थी। इस बीच तेज हवा के साथ आंधी शुरू हो गई, जिसके चलते बगल में लगे अलरा गौरा मौजा के खेतों में भी पराली ने आग पकड़ ली।

देखते ही देखते आग विकराल होने लगी। अधिकांश ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास संयुक्त रूप से करने लगे। इसी बीच आग बुझाने की छोटी और बड़ी मशीन भी आ गई। ग्रामीणों की सक्रियता और मशीनों के आ जाने के कारण अवधेश राजपूत के खेत में तीन बीघा की गेहूं की फसल मड़ाई के लिए रखी थी, जिसको बचा लिया गया। रमाशंकर तिवारी के सिंचाई के करीब 20 पाइप जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा इस बीच करीब एक दर्जन किसानों के खेतों में अरहर की खेत में रखी खाड़ू जल गई। घटना की जानकारी होने पर लेखपाल सुनील कुमार पटेल, क्षेत्रीय कानूनगों को और इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई थी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।