चलते ऑटो से नदी में कूदा, तैरकर फरार, रात भर पुलिस चलाती रही रेस्क्यू
Hamirpur News - भाई के साथ विवाद के बाद एक युवक ने चलते ऑटो से बेतवा नदी में छलांग लगा दी। रात भर पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन वह तैरकर फरार हो गया। सुबह पुलिस ने उसे खोजकर थाने लाया और कड़ी हिदायत के बाद परिजनों के...

हमीरपुर, संवाददाता। भाई से विवाद के बाद शनिवार की रात एक युवक ने चलते ऑटो से बेतवा नदी के पुल से छलांग लगा दी। रात भर पुलिस की टीमें नदी में खोजती रही, लेकिन युवक तैरकर फरार हो गया। सुबह पुलिस युवक को खोजकर थाने लाई, जहां से कड़ी हिदायत के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। थाना ललपुरा के रूरीपारा गांव निवासी 25 वर्षीय मुकेश पाल पुत्र सुखदीन पाल शनिवार की रात करीब नौ बजे के आसपास अपने भाई के साथ ऑटो में सवार होकर गांव जा रहा था। कानपुर-सागर हाईवे के बेतवा नदी के पुल के बीचोंबीच जैसे ही ऑटो से पहुंचा वैसे ही मुकेश पाल ने चलते ऑटो से नदी में छलांग लगा दी। इससे ऑटो में सवार मुकेश के भाई और अन्य सवारियों में हड़कंप मच गया। नदी में छलांग लगाने के बाद मुकेश किसी को दिखाई भी नहीं दिया। रात में ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ कई नावों के सहारे मुकेश की नदी में तलाश कराती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हुई तो फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया गया। लेकिन मुकेश का कुछ पता नहीं चला। सुबह होते-होते पुलिस को जानकारी हुई कि मुकेश नदी तैरकर फरार हो गया।
कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि भाई से मुकेश का विवाद हुआ था। जिसकी वजह से उसने चलते ऑटो से नदी में छलांग लगाई थी। सुबह पता चला कि वह जीवित है और तैरकर नदी पार कर गया था। उसे कोतवाली बुलाकर पूछताछ की गई और कड़ी हिदायत देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।