BJP Launches Waqf Reform Awareness Campaign in Uttar Pradesh वेस्ट के मुस्लिमों को वक्फ पर साधने के लिए दिए जाएंगे टिप्स, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBJP Launches Waqf Reform Awareness Campaign in Uttar Pradesh

वेस्ट के मुस्लिमों को वक्फ पर साधने के लिए दिए जाएंगे टिप्स

Hapur News - -क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया वक्फ को लेकर होगा पश्चिम के जिलों का सम्मेलन -वक्फ पर जनजागरण अभियान की हापुड़ से करेगी भाजपा शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 23 April 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
वेस्ट के मुस्लिमों को वक्फ पर साधने के लिए दिए जाएंगे टिप्स

यूपी की कार्यशाला के बाद पश्चिमी क्षेत्र की कार्यशाला बुधवार को हापुड़ में आयोजित की जा रही है। जिसके बाद वेस्ट के जिलों में भाजपा वक्फ सुधार जनजागरण अभियान शुरू करेगी। इस अभियान में वक्फ संशोधन कानून के लाभों को मुस्लिम समुदाय तक पहुंचाया जाएगा। भाजपा मुस्लिम बस्तियों में पत्रक बांटेगी और विपक्ष के आरोपों का जवाब देगी।

भाजपा जनजागरण अभियान 23 व 24 अप्रैल से शुरू करने जा रही है। अभियान के दौरान भाजपा वक्फ संशोधन कानून का लाभ गरीब मुस्लिमों को किस तरह मिलेगा, यह समझाएगी। परंतु उससे पहले वेस्ट के जिलों में मुस्लिमों को समझाने के लिए क्या क्या बताना है उसके लिए हापुड़ आज (बुधवार) को कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और विधान परिषद सदस्य दानिश आजाद अंसारी कार्यशाला में भाजपा नेताओं को टिप्स देंगे।

मुस्लिमों को साधेंगे---

पार्टी मुस्लिम समाज के प्रभावशाली लोगों के साथ बैठकें करेगी और उन्हें कानून की खुबियों से अवगत कराएगी। वक्फ संपत्तियों के सही उपयोग पर भी चर्चा की जाएगी।

इसके लिए मुस्लिम बस्तियों में पत्रक भी बांटे जाएंगे। इस दौरान भाजपा विपक्षी दल खासकर सपा व कांग्रेस पर भी हमला बोलेगी और मुस्लिमों को यह बताएगी कि विपक्ष इस कानून को लेकर केवल गुमराह कर रहा है।

वक्फ कानून की देगी जानकारी---

भाजपा ने वक्फ संशोधन कानून की खूबियां बताने के लिए पत्रक तैयार कराए हैं। इसके अलावा मुस्लिम समाज के प्रभावशाली लोगों के साथ बैठक में पीपीटी (पावरप्वॉइंट प्रजेंटेशन) भी दिखाया जाएगा।

गांव-शहर में होगा प्रचार---

जिला स्तर पर अभियान चलाने के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसमें एक प्रभारी व दो-तीन सह प्रभारी बनाए गए हैं। समिति में एक सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा के भी रखे गए हैं। मंडल स्तर पर जो समिति बनाई गई है उसमें भी एक प्रभारी व दो सह प्रभारी बनाए गए हैं। मुस्लिम महिलाओं के जरिये भी वक्फ संशोधन कानून के सकारात्मक दृष्टिकोण को समाज के बीच ले जाने की कोशिश होगी। अभियान के तहत सांसद व विधायक मुस्लिम समाज के प्रभावशाली लोगों के साथ बैठक करेंगे।

वक्फ की जमीन से मुस्लिम को होगा फायदा--

वहीं यह भी बताया जाएगा कि वक्फ की जमीन कहां है, किसने ले रखी है। देश में जो वक्फ की जमीन है उससे अब मुस्लिमों को कितना लाभ होगा।

---बुधवार (आज) को हापुड़ में पश्चिम क्षेत्र की कार्यशाला होगी। गढ़ रोड स्थित दयाल रीजेंसी मे वक्फ बोर्ड पर मार्गदर्शन सुधांशु त्रिवेदी और दानिश अंसारी करेंगे। पश्चिम क्षेत्र की कार्यशाला जिसमें वक्त बोर्ड के नए कानून के बारे में बताया जाएगा कि किस प्रकार विपक्ष वक्फ बोर्ड का जो नया कानून बना है। उसको लेकर जनता को दिशा भ्रमित कर रहा है। जो लखनऊ है उन्हे छोड़कर अन्य सभी जिलों से जनप्रतिनिध-पदाधिकारी शामिल होंगे।

सतेंद्र सिसौदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।