हाईटेंशन लाइन के नीचे पड़ा मिला अधेड़ का शव
Hapur News - मृतक का हाथ झुलसा हुआ मिला की कार्रवाई -पुलिस के प्रयास से दोनों पक्षों में हो गया आपसी समझौता -बाबा साहेब पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ घटनाक्र

हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ब्रजनाथपुर नहर कट के पास हाईटेंशन लाइन की नीचे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला। व्यक्ति का एक हाथ भी झुलसा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हुई है । मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त होने पर ही कुछ कहा जा सकता है। थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की दोपहर को सूचना मिली कि ब्रजनाथपुर नहर कट के पास हाईटेंशन लाइन के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति के शव पड़ा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक व्यक्ति का एक हाथ झुलसा हुआ था। पुलिस प्रथम दृष्टया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत होने की आशंका लग रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।