अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर, गंभीर घायल
Hapur News - धौलाना, संवाददाता। गुलावठी मसूरी मार्ग पर सोमवार की सुबह कार चालक ने पढ़ने जा रहे छात्रों की बाइक में टक्कर मारकर गंभीर रूप से घाय

थाना कपूरपुर क्षेत्र के गुलावठी मसूरी मार्ग पर सोमवार की सुबह कार चालक ने पढ़ने जा रहे छात्रों की बाइक में टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव सपनावत निवासी रमेश ने बताया कि सोमवार की सुबह पुत्र आदित्य व उसका दोस्त आयुष बाइक से सवार होकर गांव सिरोधन में पढ़ने के लिए जा रहे थे। गुलवाठी मसूरी मार्ग पर पहुंचने पर सामने से आ रही कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत को देखकर चिकित्सक ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया। जहां दोनों जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरा से गाड़ी चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।