सेवानिवृत्त होने पर आईजी को किया सम्मानित
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर में रविवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) से पुलिस महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए आनंद पाल

हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर में रविवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) से पुलिस महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए आनंद पाल सिंह का ग्रामीणों ने स्वागत सम्मान किया। जिला पंचायत सदस्य सिमरन चौधरी ने बताया कि आनंद पाल सिंह को उनकी सेवाओं पर राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके पिता ने भी सेना में कैप्टन के पद पर रहकर देश की सेवा की थी। उनकी बेटा अपेक्षा चौधरी उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी पद पर सेवाएं दे रही हैं। इस मौके पर अशोक कुमार, अजय शर्मा, विजय राव रावत, संदीप चौधरी, संतपाल चौधरी, अरुण चौधरी, विकास चौधरी, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।