शहर के बिजली दफ्तर पर भाकियू अराजनैतिक का धरना प्रदर्शन
Hapur News - भारतीय किसान यूनियन ने हापुड़ कार्यालय का घेराव किया, जिसमें किसानों ने विद्युत विभाग की जर्जर लाइनों के कारण फसलों को हो रहे नुकसान का विरोध किया। जिलाध्यक्ष पवन ह्ूण ने अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने...

भारतीय किसान यूनियन, अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन ह्ूण के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी हापुड़ कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने विद्युत विभाग की जर्जर लाइनों से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर धरना प्रदर्शन किया। अधिक्षण अभियंता को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को सौंपकर किसान की फसल क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित क्षेत्र के बिजली विभाग के अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष पवन ह्ूण ने कहा कि जिले में विद्युत विभाग की जर्जर लाइन है, इन लाइनों के टूटने से किसानों की फसल जलकर नष्ट हो रही है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने जिस क्षेत्र में जर्जर लाइन से किसान की फसल को हानि हो रही है, उस क्षेत्र के विद्युत विभाग के प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि किसानों को सिचांई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, ऐसे में शासनादेश के अनुसार नलकूप को दस घंटे बिजली मिलनी चाहिए। विद्युत विभाग की जर्जर लाइनों को बदला जाना चाहिए। गांव दयानगर में कृष्णपाल सिंह के प्लाट में लगा ट्रांसफर हटाया जाए और अवधेश कुमार जेई द्वारा किसानों के शोषण और उत्पीड़न पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने किसानों की मांग पूरी न होने पर अनिशिचितकालीन धरने की चेतावनी दी। इस संबंध में अधिक्षण अभियंता को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा।
इस मौके पर राजेन्द्र गुर्जर, राजवीर भाटी, सुन्दर कुमार आर्य, मोनू त्यागी, कटार सिंह गुर्जर, राधेलाल त्यागी, मनोज तोमर, ओमप्रकाश, महेन्द्र कुमार, अमरेश त्यागी, बिजेंद्र कसाना, सर्वेश त्यागी, हेम सिंह प्रधान, सुधीर त्यागी, अतुल त्यागी, सरजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रदीप त्यागी, बालकिशोर त्यागी, दीपक शर्मा, बालेश्वर सतीश चंद, अमरीश त्यागी आदि।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।