शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा, गाटर और प्लेट हुई बरामद
Hapur News - गंगा एक्सप्रेसवे से लोहे के गाटर और प्लेट चोरी के मामले में पुलिस ने चमन सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गांव शेरपुर के अंडरपास के निकट से पकड़ा गया। चोरी का माल बरामद किया गया है। उसका साथी पहले...

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से लोहे के गाटर और प्लेट चोरी करने के मामले में फरार चल रहा दूससे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। बहादुरगढ़ पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान की जा रही चेकिंग में गांव शेरपुर के अंडरपास के निकट से आरोपी चमन सिंह निवासी गांव शंकराटीला को दबोच लिया। जिसके कब्जे से निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से चोरी किए गए गाटर समेत प्लेट भी बरामद हो गई है। जिसका दूसरा साथी मौका ए वारदात पर ही गंगा एक्सप्रेसवे की निगरानी करने वाले गार्डों द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया था, जिसके कब्जे से बाइक और चोरी किया हुआ गाटर बरामद हुआ था। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से गाटर और प्लेट चोरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी चमन सिंह को माल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसका साथी पहले ही रंगे हाथों में पकड़ में आ गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।