Illegal Tree Cutting Sparks Outrage in Gadh Mukteshwar सरकारी पेड़ों पर वन विभाग चलवा दिया कुल्हाड़ा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsIllegal Tree Cutting Sparks Outrage in Gadh Mukteshwar

सरकारी पेड़ों पर वन विभाग चलवा दिया कुल्हाड़ा

Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर में वन विभाग की भूमि पर हरे भरे पेड़ों का अवैध कटान हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ गया है। वन विभाग के अधिकारी इस मुद्दे पर बचाव करते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने मिलकर पेड़ काटने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 27 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी पेड़ों पर वन विभाग चलवा दिया कुल्हाड़ा

गढ़मुक्तेश्वर। मेला रोड पर स्थित वन विभाग की भूमि से हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों का कटान हो गया। तीन दिन से हो लगातार हो रहे अवैध पेड़ों के कटान से ग्रामीणों में रोष पनप गया और वन विभाग के खिलाफ हंगामा कर मिलीभगत का आरोप लगाया है। वहीं, वन विभाग तरह तरह की बातों में उलझाकर अपना बचाव करता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को वन विभाग का वन रक्षक सोनू कुछ लकड़ी ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर हरे भरे पेड़ों का कटान करा रहा था। तभी रेते वाली मढैया और खादर के ग्रामीण एकत्र हो गए और चोरी से हरे भरे पेड़ काटने वालों को घेराबंदी कर रोक लिया।

इस दौरान वहां पर शीशम समेत कई अन्य प्रतिबंधित पेड़ों का कटान कर ट्रेक्टर ट्राली में लादकर ले जाया जा रहा था, जिनको ग्रामीणों ने रोका और पुलिस को मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों द्वारा हंगामा होने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अफसरों में हडक़ंप मच गया। बता दें कि एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ प्रदेश में करोड़ों पेड़ लगाने का आदेश किया हुआ है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की सांठगांठ के कारण हरे भरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है। गौरतलब है कि सीएम योगी एक तरफ पौधारोपण के लिए जागरूक कर रहे हैं, वहीं दूसरी और सरकारी अधिकारी पेड़ों पर कुल्हाड़ा चलवा रहे हैं। आखिर ठेकेदार और पेड़ काटने वाले माफियों पर कार्रवाई कैसले हो पाएगी। तीन दिन से कट रहे पेड़ों की भनक तक नहीं गौरतलब है कि वन विभाग के सिपाही की मौजूदगी में अवैध रूप से पेड़ों का कटान किया जा रहा था, लेकिन अधिकारी अनजान बने हुए थी। इस तरह की कार्यशैली से वन विभाग के अधिकारी सवालों के घेरे में फंस गए हैं। जो सही जवाब देने की बजाए खुद का बचाव करते नजर आ रहे हैं। गढ़ में बढ़ रहा हरे पेड़ काटने का कारोबार गढ़, सिंभावली और बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से हरे भरे पेड़ों का कटान धड़ल्ले से किया जाता है। अधिकारी बिना शिकायत के किसी भी पेड़ काटने वाले को पकड़ नहीं पाते हैं। नगरवासियों का कहना है कि जिन पेड़ों को वन विभाग के अधिकारियों को तत्काल कटाना चाहिए, वह आंधी ममें टूटकर हादसे का सबब बनते हैं, लेकिन जहां पर कोई लालच होता है, वहां पर प्रतिबंधित पेड़ों को भी कटा दिया जाता है। ---- बोले अधिकारी मैं और डिप्टी रेंजर जोगपाल सिंह वीआईपी ड्यूटी में थे। अवैध रूप से पेड़ काटने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। वहीं सिपाही सोनू को सस्पेंड कराया जाएगा। -- करन सिंह, वनक्षेत्राधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।