महाशिव रात्रि का जलाभिषेक पर्व आज, सुरक्षा को लेकर किए गए व्यापक प्रबंध
Hapur News - जलाभिषेक को लेकर किए गए व्यापक प्रबंध -तीर्थनगरी से लेकर संपर्क रास्तों के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात -डीएम एसपी ने दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था परखी -कां

महाशिवरात्रि के जलाभिषेक पर्व को लेकर उमड़ रहे कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध करते हुए ब्रजघाट गंगानगरी समेत संपर्क रास्तों पर पुलिस तैनात है। जो सघन निगरानी करते हुए संदिग्धों पर पैनी नजर भी रख रही है, ताकि शिवभक्तों को आवागमन के साथ ही जलाभिषेक करने दौरान भरपूर सुरक्षा मिलती रहे। फाल्गुन मास की महाशिव रात्रि के उपलक्ष्य में आज सुबह 11 बजकर नौ मिनट से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक पर्व प्रारंभ हो जाएगा, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने शिवभक्तों की सुरक्षा के संबंध में इस बार अभूतपूर्व ढंग में इंतजाम किए हैं। जलाभिषेक का समय नजदीक आने पर ब्रजघाट गंगानगरी समेत समूचे क्षेत्र में तडक़े से लेकर लगातार हर तरफ बम बम भोले और हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़े शिवभक्तों का सुबह से लेकर रात में भी तांता लगा रहा, जिसके चलते दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे के साथ ही बुलंदशहर और मेरठ रोड पर कांवड़ लेकर जाने वालों की भीड़ निरंतर बरकरार बनी हुई है। ब्रजघाट गंगानगरी समेत उससे होकर आने जाने वाले सभी रास्तों पर जगह जगह पुलिस तैनात चल रही है। सीओ स्तुति सिंह, इंस्पेक्टर नीरज कुमार गढ़, धर्मेद्र सिंह सिंभावली, अरविंद चौधरी बहादुरगढ़ समेत ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत अपने क्षेत्र में गश्त करते हुए पुलिस तैनाती का जायजा लेने में जुटे हुए हैं। कल्याणेश्वर मंदिर कल्याणपुर, लाल शिव मंदिर दत्तियाना, मुक्तेश्वर महादेव नक्का कुआं मंदिर गढ़ समेत जलाभिषेक से जुड़े सभी मंदिरों पर सतर्कता बढ़ाते हुए विशेष निगरानी कराई जा रही है।
--हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का परिजनों समेत शिवभक्त कर रहे जोरदार अभिनंदन
हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर लौट रहे शिवभक्तों की वापसी का क्रम मंगलवार को पूरे जोरों पर चलता रहा। क्योंकि सैकड़ों मील लंबी पदयात्रा करते हुए कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्तों को जल्द से जल्द अपने निकटतम मंदिरों में पहुंचने की धुन सवार है, ताकि वे आज सुबह होने वाले जलाभिषेक पर्व में अग्रणीय स्थान पर रह सकें। हरिद्वार से लौट रहे शिवभक्तों का ब्रजघाट तीर्थनगरी और नेशनल हाईवे समेत रास्तों में जोरदार स्वागत किया जा रहा है। अपने गांव की सीमा में पहुंचते ही परिजन और ग्रामीणों की भीड़ हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए उनका बड़े ही शानदार स्तर पर अभिनंदन कर रही है। महिला और बच्चों द्वारा मंगल गीतों के साथ ही भोले के भजन गाकर शिवभक्तों का आदर सत्कार किया जा रहा है।
--डूबने से बचाने की व्यवस्था में कोई भी खामी बाकी न रहने की कड़ी हिदायत दी
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ब्रजघाट तीर्थनगरी में की हुईं व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचीं एसडीएम साक्षी शर्मा ने कड़े दिशा निर्देश दिए। उन्होंने डूबने की रोकथाम के मद्देनजर शिवभक्तों को स्नान और जल भरने के लिए जेटी बैरिकेडिंग के पार जाने से रोकने पर विशेष जोर दिया। एसडीएम ने शिवभक्तों की सुरक्षा के साथ ही उन्हें पेयजल समेत कोई भी दिक्कत न होने को लेकर भी कड़ी हिदायत दी।
--डीएम एसपी ने पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखते हुए कांवड़ ले जा रहे शिवभक्तों से भी व्यवस्था को लेकर पूछताछ की
फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने को ब्रजघाट गंगा से जल ले जा रहे शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके मद्देनजर मंगलवार को डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने तीर्थनगरी का दौरा किया। इस दौरान गंगा किनारे से लेकर आवागमन वाले मुख्य रास्तों पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा के साथ ही शिवभक्तों से जुड़ीं जन सुविधाओं की बड़ी बारीकी से परखा गया। काफी देर तक शिवभक्तों की सुरक्षा के साथ ही उनके लिए की हुईं जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम और एसपी ने कांवड़ लेने आ रहे शिवभक्तों से बातचीत करते हुए उनके लिए की गईं व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा को लेकर किए गए बंदोबस्त के विषय में पूछताछ भी की। एसडीएम साक्षी शर्मा और सीओ स्तुति सिंह ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ब्रजघाट गंगानगरी और उससे होकर आने जाने वाले संपर्क रास्तों पर जन सुविधाओं के साथ सुरक्षा को लेकर किए गए प्रबंधों की जानकारी दी। डीएम प्रेरणा शर्मा और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने महाशिवरात्रि का जलाभिषेक पर्व संपन्न होने तक मंदिरों समेत संपर्क रास्तों पर पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहने की हिदायत दी। उन्होंने शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर किए गए रूट डायवर्जन का पूरी सख्ती से पालन कराते हुए भारी वाहनों को तयशुदा वैकल्पिक रास्तों से ही होकर निकालने का निर्देश भी दिया।
--मंदिर के पास भंडारा लगाकर पुलिस ने शिवभक्तों को खाने पीने की चीजें वितरित कीं
पौराणिक गढ़ गंगानगरी के प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव नक्का कुआं मंदिर के पास मंगलवार को सीओ स्तुति सिंह और इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने भंडारा लगवाया। जिसमें हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे शिवभक्तों समेत राहगीरों को खाने पानी की चीजें वितरित करते हुए जलाभिषेक के दौरान पूरी तरह धार्मिक मान्यताओं का पालन करने का संकल्प भी दिलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।