फायरिंग और पथराव की घटना फरार चल रहे दो आरोपी पकड़ में आए
Hapur News - सिंभावली में प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच हुए संघर्ष में फायरिंग और पथराव के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी चांद मोहम्मद और मोहसिन करीब डेढ़ माह से फरार थे। बच्चों की कहासुनी से...

सिंभावली। प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष के बीच हुए संघर्ष में फायरिंग के साथ ही पथराव करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपराध नियंत्रण और वांछितों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान के तहत सिंभावली पुलिस ने करीब डेढ़ माह से फरार चल रहे दो वांछितों को गिरफ्तार किया है। एसओ सुमित तोमर ने बताया कि बच्चों की कहासुनी को लेकर क्षेत्र के गांव सैना में दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया था, जिसमें फायरिंग के साथ ही पथराव होने से आम जन मानस में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई थी। उक्त मामले में फरार चल रहे चांद मोहम्मद और मोहसिन को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।