Protests Erupt Against Assault on Lawyer s Assistant Over Insult to Baba Saheb Ambedkar वकील के सहायक से मारपीट पर बिरादरी का गुस्सा भडक़ा, सैकड़ों ने तहसील में किया धरना प्रदर्शन, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsProtests Erupt Against Assault on Lawyer s Assistant Over Insult to Baba Saheb Ambedkar

वकील के सहायक से मारपीट पर बिरादरी का गुस्सा भडक़ा, सैकड़ों ने तहसील में किया धरना प्रदर्शन

Hapur News - आक्रोश की कार्रवाई -पुलिस के प्रयास से दोनों पक्षों में हो गया आपसी समझौता -बाबा साहेब पर अशोभनीय टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ घटनाक्रम फोटो नंबर 206 गढ़म

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 20 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
वकील के सहायक से मारपीट पर बिरादरी का गुस्सा भडक़ा, सैकड़ों ने तहसील में किया धरना प्रदर्शन

बाबा साहेब अंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में वकील के सहायक से मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील पर पहुंचे समाज के सैकड़ों लोग हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। गढ़ कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील के पास ब्रजघाट क्षेत्र का युवक सहायक के रूप में कार्य करता है, जिसके साथ पिछले दिनों तहसील परिसर में दलित समाज के कई वकीलों ने मारपीट कर दी थी। मारपीट करने वालों का आरोप था कि बाबा साहेब पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए उसकी वीडियो बनाकर आरोपी ने उसे अपने स्टेटस पर लगा लिया था।

अपने समाज से जुड़े युवक के साथ मारपीट होने का पता लगते ही खड़वंशी समुदाय में रोष फैल गया। गंगा खादर क्षेत्र से जुड़े कई गांवों में रहने वाले सैकड़ों युवक मंगलवार को नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में तहसील पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए, जो अपने समाज के युवक से मारपीट करने वाले दलित वकीलों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई कराए जाने की जिद पर अड़ गए। --आनन फानन में चार के विरुद्ध कर दी गई शांतिभंग की कार्रवाई खडग़वंशी समुदाय के सैकड़ों युवकों द्वारा तहसील परिसर में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने की भनक लगते ही पुलिस हरकत में आ गई। जिसने आनन फानन में मारपीट करने वाले तीन वकीलों समेत बाबा साहेब पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक के विरुद्ध शांतिभंग की धारा में कार्रवाई कर दी। --पुलिस के प्रयास से दोनों पक्षों में हो गया आपसी समझौता शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इंस्पेक्टर नीरज कुमार बड़ी तादाद में पुलिस कर्मियों को साथ लेकर तहसील परिसर में पहुंच गए। जिन्होंने धरने पर बैठे खड़गवंशी समाज के लोगों से वार्ता करने के बाद दलित समाज के वकीलों के साथ भी वार्ता की। कुल मिलाकर पुलिस द्वारा अथक प्रयास किए जाने से दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने पर दो समाज के लोगों में बढ़ रही आपसी कटुता फिलहाल पूरी तरह दूर हो गई है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों से जुड़े चार लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए उनके आपसी समझौता करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।