बंद मकान से चोरों ने नगदी और आभूषणों पर किया हाथ साफ
Hapur News - पीड़ित का आरोप पुलिस से शिकायत करने के बाद धमका रही है पुलिसधमका रही है पुलिस चोरी की तहरीर लेने से पुलिस ने किया इंकार, पीड़ित चक्कर काट काट कर परेशा

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अर्जुन नगर गली नंबर 9 में स्थित बंद मकान को चोरों ने रविवार की रात को खंगाल कर लाखों रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस उल्टा धमका रही है। वहीं पुलिस ने तहरीर लेने से साफ इंकार कर दिया।
मोहल्ला अर्जुन नगर गली नंबर 9 निवासी सोनू ने बताया कि एक कंपनी में नौकरी करते है। परिवार में पत्नी व दो बच्चे है। रविवार की शाम को मकान का ताला लगाकर पत्नी व बच्चों के साथ मुरादनगर दवाई दिलाने गया था। रात अधिक होने पर वहां रिश्तेदारी में रूक गए थे। सोमवार को पड़ोस के लोगों ने फोन कर बताया कि मकान के गेट का मुख्य ताला टूटा हुआ है।
मामले की जानकारी होने पर घर जाकर देखा तो कमरे की अलमारी में रखे 40 हजार रुपये नगद, एक जोड़ी सोने के कुंडल, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की कंठी, सैंपल आदि सामान चोरी किया है। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। आरोप है कि पुलिस ने मौके पर आकर निरीक्षण कर चोरी की घटना नहीं होने की बात बोलकर चली गई। जिसके बाद पीड़ित कोतवाली के चक्कर काट काट कर परेशान है।
वर्जन--------------
पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा।
पटनीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।