बैंक से निकाली गई रकम रास्ते में खड़े लोगों लूट ली
Hapur News - -विरोध करने पर आरोपियों ने कर दिया हमलापीडि़त ने नामजद तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार फोटो नंबर 204 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। बैंक से निकालकर ले जा

बैंक से निकालकर ले जाई जा रही रकम लूटने वालों ने विरोध करने पर पीडि़त के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें घायल हुए पीडि़त ने आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नेकनामपुर नानई निवासी सोनू ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि सोमवार की शाम को वह ब्रजघाट और गढ़ की बैंक शाखा से पैसे एक लाख की रकम निकालकर अपने घर को लौट रहा था। रात में करीब साढ़े सात बजे रास्ते में डेहरा कुटी चौराहे पर खड़े दो लोगों ने अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर भयभीत करते हुए उससे रकम लूट ली। जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने हमला कर उसे घायल कर दिया और लूटी गई रकम लेकर फरार हो गए। पीडि़त ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए उनके साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करते हुए अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है, जिसमें सच्चाई सामने आने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।