Social Media Controversy Accused Arrested for Viral Post in Pilkhuwa इंस्टाग्राम पर की विवादित टिप्पणी पुलिस ने किया गिरफ्तार, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSocial Media Controversy Accused Arrested for Viral Post in Pilkhuwa

इंस्टाग्राम पर की विवादित टिप्पणी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hapur News - पिलखुवा में सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने वाले आरोपी आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक विवादित पोस्ट वायरल किया था। पुलिस ने उसे रघुनाथपुर गांव से गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 13 Feb 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
इंस्टाग्राम पर की विवादित टिप्पणी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिलखुवा। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर विवादित टिप्पणी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह गांव रघुनाथपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर गांव रघुनाथपुर निवासी आकाश ने मंगलवार को एक विवादित पोस्ट वायरल कर दिया था। जैसे ही पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संबंधित ठिकानों पर दबिश देने लगी। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की आकाश भागने की फिराक में गांव के रास्ते पर खड़ा है।

सूचना के आधार पर गांव रघुनाथपुर पहुंचकर मौके से आकाश को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकप्रियता पाने के लिए सोशल मीडिया पर कोई भी विवादित पोस्ट या टिप्पणी न करें। जिससे सांप्रदायिक सौहार्द और कानून व्यवस्था प्रभावित हो सके। किसी की भी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होती है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।