चीनी मिल की सुपर स्पेशलिटी शुगर प्रोडक्शन में ताला जड़ा
Hapur News - चीनी मिल के कर्मचारियों ने रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़े डेढ़ करोड़ के भुगतान न मिलने पर बेमियादी आंदोलन शुरू किया। धरने के कारण एयर इंडिया, जेट एयरवेज और पांच सितारा होटलों को उच्च श्रेणी की चीनी की...

चीनी मिल की सुपर स्पेशलिटी शुगर प्रोडक्शन में ताला जड़ते हुए कर्मचारियों ने कई एयरलाइंस समेत विदेशों को सप्लाई होने वाली उच्च श्रेणी की चीनी की सप्लाई ठप कर डाली। रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा करीब डेढ़ करोड़ का भुगतान न मिलने के विरोध में सिंभावली चीनी मिल के परमानेंट और सीजन कर्मचारियों का बेमियादी आंदोलन बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा। शरीर झुलसाने वाली धूप और लू के थपेड़ों के बीच धरने पर बैठे कर्मचारियों ने मिल की सुपर स्पेशलिटी शुगर प्रोडक्शन में ताला जड़ दिया। जिससे एयर इंडिया, जेट एयरवेज, इंडियन एयरलाइंस, गल्फ एयरलाइंस समेत विदेशों से लेकर पांच सितारा होटल और रिलायंस इंड़स्ट्रीज में सप्लाई होने वाली उच्च श्रेणी की सप्लाई फिलहाल पूरी तरह ठप हो गई है। जिससे मिल प्रबंधन को करोड़ों की चपत लग सकती है, क्योंकि स्टॉक में रखी हुई चीनी का स्टॉक ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। कर्मचारी अपने डेढ़ करोड़ के भुगतान को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले भी गन्ना महाप्रबंधक के ऑफिस, टाइम ऑफिस, हैड ऑफिस के रास्ते वाले गेट में तालाबंदी के साथ ही पानी सप्लाई ठप की हुई है।
--मिल प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों से वार्ता कर गतिरोध को दूर करने का नहीं हो पा रहा कोई प्रयास
रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़े करीब डेढ़ करोड़ के भुगतान की अदायगी न होने से आर्थिक तंगी में घिरे चीनी मिल कर्मी आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं, जो बायोमेट्रिक मशीन से हाजरी तक नहीं लगने दे रहे हैं। सुदेश पाल, मास्टर ताहिर, अरुण त्यागी, सतबीर सिंह का कहना है कि चीनी मिल के सुपर स्पेशलिटी शुगर प्रोडक्शन में तालाबंदी कर दी गई है। विक्की कुमार, नरेश तोमर, राजू का कहना है कि चीनी मिल प्रबंधन भुगतान अदा करने की बजाए कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की धमकी देकर आवाज दबाने का अनैतिक प्रयास कर रहा है, जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा। चीनी मिल प्रबंधन का कहना है कि रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़े बकाया भुगतान की अदायगी को लेकर कर्मचारियों के साथ लगातार वार्ता का प्रयास किया जा रहा है। ताकि आंदोलन समाप्त कर सभी कर्मचारी जल्द से जल्द काम पर वापस लौट आएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।