Tragic Accident on NH-9 Truck Collision Claims Life of Driver in Babugarh हापुड़ : बाबूगढ़ में एनएच 9 पर भीषण हादसा, कैंटर चालक की मौत, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTragic Accident on NH-9 Truck Collision Claims Life of Driver in Babugarh

हापुड़ : बाबूगढ़ में एनएच 9 पर भीषण हादसा, कैंटर चालक की मौत

Hapur News - बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर एक कैंटर की पीछे से टक्कर से चालक जासिम की मौत हो गई। हादसा बिस्मिल्लाह होटल रसूलपुर बाईपास पर हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 13 May 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : बाबूगढ़ में एनएच 9 पर भीषण हादसा, कैंटर चालक की मौत

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बिस्मिल्लाह होटल रसूलपुर बाईपास पर मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे एक कैंटर में पीछे से एक अन्य कैंटर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में आगे जा रहे कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा निवासी जासिम कैंटर लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था, जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बिस्मिल्लाह होटल रसूलपुर बाईपास पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक अन्य कैंटर ने आगे जा रहे कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में आगे जा रहे टैंकर का चालक जासिम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और हादसे की सूचना बाबूगढ़ पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान जासिम की मौत हो गई। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजन को हादसे की सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी कैंटर चालक पोस्ट कावेरी बाजवा जिला रामपुर निवासी जौनी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।