Violence Erupts at Sisters Wedding as Family Fights Over Distribution of Dates निकाह के दौरान छुआरे बंटने पर बारातियों में चल गए लाठी-डंडे, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolence Erupts at Sisters Wedding as Family Fights Over Distribution of Dates

निकाह के दौरान छुआरे बंटने पर बारातियों में चल गए लाठी-डंडे

Hapur News - दो बहनों के निकाह के दौरान छुआरे बंटने पर बच्चों के बीच कहासुनी हुई, जिसके चलते परिजन आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडे चलने से कई बाराती घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 13 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
निकाह के दौरान छुआरे बंटने पर बारातियों में चल गए लाठी-डंडे

दो बहनों के निकाह के दौरान छुआरे बंटने पर बच्चों में हुई कहासुनी को लेकर उनके परिजन आपस में भिड़ गए, जिनमें लाठी डंडे चलने से कई बाराती घायल हो गए। गढ़ क्षेत्र के गांव पौपाई में जमशैद डीलर की दो बेटियों की बारात शनिवार की सुबह निकटवर्ती गांव दौताई और मेरठ जनपद के गांव पचपैड़ा से आई थी। दोनों बारातों का ठहराव एक ही हॉल के अंदर कराया गया था, जहां निकाह होने के बाद छुआरे बंटने के दौरान छीना झपटी होने पर बच्चों में मारपीट हो गई। परंतु अपने बच्चों को डांटने फटकारने की बजाए परिजन आग बबूला होकर एक दूसरे से भिड़ गए। जिसमें लाठी डंडं चलने से मोहसिन, गुफरान, इमरान, रिफाकत और कासिम समेत कई बाराती घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके आने की भनक लगते ही मामूली बात को लेकर आपस में झगडऩे वाले मौके से रफूचक्कर हो गए। घायलों को पुलिस आनन फानन में सीएचसी ले गई, जहां परीक्षण के दौरान कासिम और मोहसिन की हालत गंभीर होती देख चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। छुआरे बंटने के दौरान बारातियों में हुए संघर्ष के कारण मेहमानों समेत घरातियों में भगदड़ और अफरा तफरी मच गई। दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि संबंधित घटनाक्रम को लेकर जांच कराई जा रही है, जिसमें दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।