कार की चपेट में आकर महिला हुई घायल
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ई रिक्शा का इंतजार कर रही महिला को कार ने टक्कर मारकर घायल कर

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ई रिक्शा का इंतजार कर रही महिला को कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव असौड़ा निवासी कल्पना ने बताया कि वह एक विधवा महिला हैं। दो मई रात साढ़े आठ बजे गढ़ रोड स्थित बाजार से सामान लेने गई थीं। सामान लेने के बाद वह गढ़ रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ई रिक्शा का इंतजार कर रही थी। इसी बीच पंप से पेट्रोल भरवाकर निकल रही कार की चपेट में आकर वह घायल हो गई।
टक्कर मारने के बाद चालक कार मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में उनके हाथ व पैर की हड्डी टूट गई थी। थाना हापुड़ देहात प्रभारी मनोज कुमार बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।