दो लाख की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से भगाया
Hardoi News - हरदोई में एक विवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों द्वारा मारपीट और घर से भगाए जाने की शिकायत की। पीड़िता नसरीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले उससे...

हरदोई, संवाददाता। शादी के बाद अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपयों की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट करते हुए उसे घर से भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पिहानी थाना क्षेत्र के सआदतनगर निवासी नसरीन ने अरवल थानाक्षेत्र के जहानियापुर गांव के मजीद, मुन्नू, सिराजू, जहूरन आमिना के अलावा तिलहर गांव के महबूब व रियासुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी गत वर्ष मजीद के साथ हुई थी। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपयों की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे।
मांग पूरी न होने पर मार्च में उसके साथ मारपीट करके घर से भगा दिया, तब से वह अपने पिता के घर रह रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।