40 फरियादियों में दो का हुआ निस्तारण
Hardoi News - सण्डीला, संवाददाता। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना

संडीला। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। कुल 40 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे दो शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया। सीडीओ ने जन शिकायतों को सुनकर शीघ्र ही निस्तारण करने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारीयों को निर्देश दिए की आपके संबंधित कोई भी प्रतिनिधि तहसील समाधान दिवस में ना भेजा, स्वयं आए। उन्होंने तहसील समाधान में अनुपस्तिथ सहायक अभियंता जल निगम, थानाध्यक्ष अतरौली, संडीला व बेनीगंज सहायक विकास अधिकारी भरावन, कछौना, संडीला, बेहन्दर व कोथावा को अनुपस्तिथ करते हुए सूची मांगी है। एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव सीओ सतेन्द्र सिंह, तहसीलदार आकांक्षा जोशी, नायब तहसीलदार देवानंद श्रीवास्तव सहित राजस्व विभाग की टीम व फरियादी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।